Connect with us

Bollywood

Baby John Teaser | टीजर में Varun Dhawan का खूंखार अंदाज देख उड़ जाएंगे होश | Baby John रिलीज डेट आउट

Published

on

Bollywood इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर Varun Dhawan अपनी अगली फिल्म ‘VD18’ को लेकर काफी दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। Varun Dhawan की इस फिल्म को साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर एटली कुमार लेकर आ रहे हैं। बीते महीने जनवरी में Varun Dhawan की इस फिल्म की मुहूर्त पूजा का वीडियो शेयर किया गया था। अब Varun Dhawan ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का टीजर शेयर किया है और टाइटल का अनाउंसमेंट भी कर दिया है। Varun Dhawan की फिल्म का नाम ‘Baby John’ होगा। फिल्म ‘Baby John’ के टीजर में Varun Dhawan काफी खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। Varun Dhawan का ये अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है। फिल्म ‘Baby John’ की रिलीज डेट भी आउट हो गई है.

Varun Dhawan ने अपने Instagram अकाउंट से 5 फरवरी को अपनी फिल्म ‘Baby John’ का टीजर रिलीज किया है। इस फिल्म के टीजर में Varun Dhawan का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। Varun Dhawan बड़े बालों में नजर आ रहे हैं और हाथ में बंदूक लिए अपना खूंखार अंदाज दिखा रहे हैं। फिल्म ‘Baby John’ में Varun Dhawan का खतरनाक अंदाज देखने को मिलने वाला है। फिलहाल, फिल्म का टीजर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ये फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। Varun Dhawan की फिल्म ‘Baby John’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Varun Dhawan की फिल्म ‘Baby John’ के निर्देशन की जिम्मेदारी साउथ डायरेक्टर कलीस के कंधों पर है। Varun Dhawan की फिल्म ‘VD18’ को एटली कुमार के साथ ज्योति देशपांडे और मुराद खेतानी प्रोड्यूस करने वाले हैं। Varun Dhawan की फिल्म ‘Baby John’ को एटली कुमार के साथ ज्योति देशपांडे और मुराद खेतानी प्रोड्यूस करने वाले हैं। इस तरह Varun Dhawan की फिल्म से एटली कुमार बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं। इस फिल्म में Varun Dhawan के अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी भी नजर आएंगी।

आप क्या कहना चाहते हो अपनी राए कमेटं में ज़रूर बताये.