Bigg Boss
Bigg Boss 17 | Abhishek Kumar ने अपने व्लॉग में कहा ट्रॉफी Munawar Faruqui लेकर गया पर मैं WINNER हूं सबका
रियल्टी शो बिगबॉस 17 में Abhishek Kumar ने अपना अच्छा नाम कमाया। Abhishek Kumar के व्यवहार और Abhishek के बोल, “मैं ऐसा ही हूं” से वो काफी ज्यादा मशहूर हैं। वही Abhishek बिगबॉस 17 के रनर-अप भी रहे। और Abhishek Kumar को लोगो से भरपुर प्यार मिला. जैसे कि हमने उनके व्लॉग की जानकारी हमारी पिचली वीडियो, पोस्ट, मुझे भी दी है, तो वही व्लॉग में फैमिली पार्टी करने जा रहे Abhishek का धूम धाम से किस तरह से स्वागत किया गया, जहां Abhishek Kumar इस खुशी में ढोल पर नाचते नजर आए . इतना ही नहीं उनकी बहन और परिवार वाले भी Abhishek Kumar के साथ स्वागत में खड़े लोगों के लिए नाचते नजर आए।
जिसके बाद पपराजी के इंटरव्यू के दौरन Abhishek बोलते हैं Khanzaadi (Firoza Khan) Finale पर भी नहीं आई, और मैं अभी उनसे मिला भी नहीं हूं, मेरी कोई बात भी नहीं हुई है, वही Abhishek से पूछे गए सवाल पर Abhishek ने दिया अपना जवाब। जहां Abhishek Kumar से पापारजाई द्वार सवाल पूछे जाता है के Abhishek अगर Munawar Faruqui जीते उसपर आपको क्या कहना है, क्योंकि मुझे लगता है मानसिक रूप से अपने बहुत अच्छा कहा, वास्तव में वही खिलाड़ी होता है शारीरिक रूप से खेला जाता है, और Munawar Faruqui कहीं न कहीं राजनीतिक रूप से चल रहा था, है पर आप क्या कहना चाहेंगे, जिसका जवाब मुझे Abhishek Kumar कहते हैं, मुझे ऐसा लगता है Munawar के इलावा कोई और जीत ता तो मुझे ज्यादा दुख होता, क्योंकि हमारा बंधन बहुत अच्छा था, और Munawar Faruqui जीता तो इतना बुरा नहीं लग रहा है लेकिन अगर इसके इलावा कोई और जीत ता तो बुरा लगता है, आगे Abhishek कहता है, अपने लिए बुरा लग रहा है, पर मैं जब बाहर निकला आप सबने इतना ज्यादा प्यार दिखाया जैसे आप अभी भी दिख रहे हो, ऐसा लगता है कि ट्रॉफी छारे Munawar लेकर गया हो, पर मैं जीत गया हूं सबके लिए.
तो दोस्तो आपको क्या है इसपर कुछ कहना अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं.