Connect with us

Bollywood

Shambhu (Official Video) Akshay Kumar Song | Akshy Kumar की आवाज में गाना ‘Shambhu’ रिलीज

Published

on

Bollywood एक्टर Akshya Kumar को इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा समय हो गया है। Akshy Kumar ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में देकर फैंस का जमकर मनोरंजन किया है। Akshy Kumar ने एक्शन, हॉरर से लेकर कॉमेडी फिल्मों तक अपना टैलेंट दिखाया है और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ होती है। अब एक्शन स्टार Akshy Kumar ने सिंगिंग में भी हाथ आजमाया है। दरअसल, Akshy Kumar ने अपना म्यूजिक वीडियो ‘Shambhu’ 5 फरवरी को रिलीज किया है, जिसमें वह महादेव के अवतार में नजर आ रहे हैं। इस म्यूजिक वीडियो में Akshy Kumar ने अपनी आवाज दी है.

Akshy Kumar ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने गाने ‘Shambhu’ को शेयर किया है। Akshy Kumar के गाने ‘Shambhu’ में आप देख सकते हैं कि वह महादेव वाले अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं और उनका डांस लोगों का ध्यान खींच रहा है। दिलचस्प बात ये है कि इस गाने में Akshy Kumar ने अपनी आवाज भी दी है। Akshy Kumar के गाने ‘Shambhu’ को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बताते चलें कि गाने ‘Shambhu’ को Akshy Kumar ने सुधीर यदुवंशी और विक्रम मॉन्ट्रोस के साथ मिलकर गाया है। इस गाने के लिरिक्स को अभिनव शेखर ने लिखा है और गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है.

आप क्या कहना चाहते हो अपनी राए कमेटं में ज़रूर बताये.

Bigg Boss 17 | Arun Mashetty सहित तीन लोगों पर लगा तिरंगे के अपमान का आरोप! भड़के लोगों ने की Maafi की मांग – HUNGAMA

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *