Bollywood
Shah Rukh Khan Cameo in Yash (Rocky Bhai) Film TOXIC | Shah Rukh Khan के हाथ लगी साउथ की बड़ी फिल्म
Shah Rukh Khan ने अपनी करियर में कई बार साउथ फ़िल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी है, और वह अधिकतर मामूली या बड़ी साउथ फ़िल्मों में अपने कैमियों के माध्यम से परिचित हैं। अब, यदि वह किसी बड़ी साउथ फ़िल्म के साथ काम कर रहे हैं, तो यह किसी अन्य बड़े समाचार पोर्टल या फ़िल्म जगत से जाना जा सकता है।
वैसे, यह एक बड़ी ख़बर है क्योंकि Shah Rukh Khan के साथ जब भी कोई फ़िल्मी प्रोजेक्ट आता है, तो उसमें उनकी चाहती तस्वीर जबरदस्त रहती है। उन्हें ‘किंग ख़ान’ के रूप में जाना जाता है और उनकी फ़िल्मों की रिलीज़ समय को बेहद उत्साह से इंतजार किया जाता है। यह फ़िल्मी उद्यम निर्माताओं और दर्शकों दोनों के लिए खास रूप से रोचक होगा।
साउथ के सुपरस्टार Yash (Rocky Bhai) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Toxic’ के बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। Yash (Rocky Bhai) की ‘KGF 2’ के बाद फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। Yash (Rocky Bhai) की फिल्म ‘Toxic’ की अधिकारिक तौर पर घोषणा हो चुकी है। फिल्म ‘Toxic’ का एक मोशन पोस्टर सामने आया था, जिसे काफी पसंद किया गया। अब इन सब के बीच फिल्म ‘Toxic’ बॉलीवुड के एक सुपरस्टार की एंट्री की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘Toxic’ में Shah Rukh Khan भी नजर आ सकते हैं।
Shah Rukh Khan और Yash (Rocky Bhai) को लेकर अभी हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी दोनों सुपरस्टार एक एक्शन फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं। लेकिन बाद में Yash (Rocky Bhai) के करीबी सूत्रों ने इस खबर का खंडन कर दिया था। फिल्म ‘Toxic’ से पहले Shah Rukh Khan का नाम कई फिल्मों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन किसी को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है।.
फिल्म में अब Shah Rukh Khan के कैमियो को लेकर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है खुद Yash ने किंग खान से इस कैमियो के लिए पर्सनली विनती की है। जिसपर Shah Rukh Khan का जवाब आना अभी बाकी है। हालांकि यही बताया जा रहा है कि उनका कैमियो पक्का है।