Bigg Boss
Bigg Boss18: अविनाश FIGHT करणवीर | करणवीर ने दी अविनाश को DHAMKI

सलमान खान के धमाकेदार शो बिगबॉस 18 ने सुरखिया बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, बिग बॉस 18 में आए दिन झगड़े देखने को मिल रहे हैं.
वही पिछले वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने सभी घरवालों की क्लास लगाई, और कल बिग बॉस सीजन 18 का एविक्शन देखने को मिला। आपको बता दे, पिछले नॉमिनेशन में घर से बेघर होने के लिए 10 प्रतियोगी नॉमिनेट हुए थे, जिसे सबसे कम वोट हेमा शर्मा को मिला और इसी वजह से हेमा शर्मा को घर से एविक्ट होना पड़ा।
तो वही घर में अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा की लड़ाई कल भी देखी थी, जहां करणवीर ने अविनाश को कहा था कि मैं तारा पापा हूं, और इनकी झगड बढ़ गई थी। तो वही आज भी आपको देखने को मिलेगा कि, अविनाश जेल के अंदर होते हैं, और करणवीर अविनाश के सामने आपले खा रहे होते हैं, जिसके लिए अविनाश करणवीर से पूछते हैं एप्पल कहा से मिल गया तुम्हें, जिसके जवाब में करणवीर अविनाश को उकसाते हुए बोलते हैं है पापा एप्पल खा सकते हैं कि नहीं, जिसे सूरज अविनाश शांत दिखे, लेकिन फिर उसके बाद करणवीर अविनाश को बोलते हैं, भाई मैं बहुत ज्यादा इज्जत से इंतजार कर रहा हूं मैं बाहर आने का, अविनाश बोलता है आउंगा, बस अपनी बात पर रहना की तूने बोला है बहार निकलेगा तो बताऊंगा, जिसे करणव्वर बोलता है यहां इस जेल से बाहर या इस घर के बाहर, अविनाश बोलते हैं कोई भी बाहर दिखा देना, और इस तरह इनकी बातों की लड़ाई देखने को मिली.
तो दोस्तो वैसे आप अविनाश हां करणवीर किसे सपोर्ट करते हैं और आप अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं।