Connect with us

Bigg Boss

Bigg Boss 17 विनर Munawar Faruqui ने किया एक बार फिर Ayesha Khan को IGNORE – Hungama Studio

Published

on

स्टैंडअप कॉमेडियन से लेकर ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी पर अपना हक जमाने वाले मुनव्वर फारूकी
इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। मुनव्वर फारूकी कभी अपनी निजी जिंदगी तो कभी अपने अंदाज को लेकर खूब चर्चा में रहते थे।

मैंने आपको बताया था कि अभिषेक की पार्टी में भी मैंने मुनव्वी फारूकी आयशा खान का कोई वीडियो या फोटो नहीं देखा जिसमें दोनों साथ नजर आए हों. तभी तो आयशा खान अकेले ही इंटरव्यू देते हुए मीडिया से मुखातिब होती नजर आईं. यहीं पर मुनव्वर फारुकी मीडिया से नोकझोंक करते नजर आए. कल रात व्हाइट पार्टी में सभी का ड्रेस कोड व्हाइट नजर आया, पार्टी के दौरान आयशा खान मीडिया से बात कर रही थीं, वहीं मुनव्वर फारुकी ने अपनी ड्रेस से एंट्री की। मुनव्वर फारूकी की बहार आ गई है,

आप देख सकते हैं कि सारी मीडिया आयशा को चुरा कर मुनव्वर की तरफ भाग रही है. जिसके बाद आयशा खान को इस बात पर शर्मिंदगी महसूस होने लगी और उन्होंने आयशा का दुखद रिएक्शन दिखाया/बताओ मुनव्वर फारुकी कब आ रहे हैं, मुनव्वर फारुकी आते हैं तो क्या खाती हैं, मुनव्वर फारुकी आयशा कहां खाती हैं. खान को नजरअंदाज कर हम आगे बढ़ते हैं. क्योंकि पैपराज़ी लॉग कहते हैं कि मुनव्वर भाई अब दोस्त बनाओ।

आपकी क्या राय है और आप इसे हमारे साथ क्यों साझा करना चाहते हैं? कृपया हमें टिप्पणियों में बताएं।

Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui Ne Kiya Ek Baar Phir Ayesha Khan Ko IGNORE

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *