Connect with us

Bigg Boss

Bigg Boss 17 से निकलते ही Ankita Lokhande हुई थी एंग्जायटी (Anxiety) इशू का शिकार

Published

on

टीवी Actress Ankita Lokhand, Bigg Boss 17 में चौथे नंबर पर आई थीं. बिग बॉस के सेट से निकलते समय भी Ankita Lokhand काफी दुखी नजर आई थीं। शो के बाकी कंटेस्टेंट्स की तरह Ankita Lokhand ने कोई इंटरव्यू नहीं दिया। इतना ही नहीं वो Bigg Boss 17 के कंटेस्टेंट्स की रीयूनियन पार्टी में भी नहीं दिखाई दी. Ankita Lokhand ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि, शो से निकलने के बाद उन्हें एंजाइटी होने लगी थी. Ankita Lokhand ने बताया कि वो अपने हेल्थ पर ध्यान दे रही हैं.

Ankita Lokhand ने कहा, मैं एंजाइटी इशू महसूस कर रही हूं, इसलिए मैं चीजों के बैलेंस करने की कोशिश कर रही हूं। Ankita Lokhand ने कहा कि मैंने बाहर आकर अपनी बिग बॉस की जर्नी देखी और इन चीजों ने मुझे मेंटली इफेक्ट किया है। Ankita Lokhand ने बताया कि मुझे अभिषेक कुमार ने पार्टी में बुलाया था लेकिन मैं अपनी हेल्थ की वजह से नहीं जा पाई थीं।

Bigg Boss 17 के घर में Ankita Lokhand और विक्की के बीच में जमकर झगड़े हुए थे। कपल के झगड़ों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। कपल झगड़े के दौरान अक्सर तलाक की बात करते थे। इतना ही नहीं विक्की की मां को भी लोगों ने जमकर ट्रोल किया था। Ankita Lokhand ने हाल ही में Bigg Boss 17 की रीयूनियन पार्टी रखी। इस पार्टी में शो के लगभग सभी कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे।

Bigg Boss 17 विनर Munawar Faruqui ने किया एक बार फिर Ayesha Khan को IGNORE