Connect with us

Bigg Boss

Bigg Boss 18: KaranVeer Mehra FIGHT Avinash Mishra | Kaam Ko Lekar Hui Inme Badi Ladayi

Published

on

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 शुरू हो गया है. इस बार शो में मेकर्स कई बड़े सितारे लेकर आए हैं, जिस वजह से शो में धमाका होने वाला है और इसकी झलक प्रीमियर नाइट पर ही देखने के लिए मिल गई है. प्रीमियर पर सलमान खान के सामने ही कई कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से बहस करते हुए नजर आए, तो वहीं शो के पहले ही दिन कंटेस्टंट्स आपस में भिड़ते नज़र आये.

आज आपको देखने को मिलेगा कि करणवीर मेहरा, आरफीन खान के साथ अविनाश मिश्रा से लड़ते नज़र आये. आपको बता दे काम को लेकर करणवीर, ार्फीन के पास आते है, तो करणवीर कहते है की जब में आया. आप काम करने के लिए तैयार ही नहीं थे, जिसके जवाब में डायरेक्ट कहते है की आप फालतू बात नही करो मेरे से.

करणवीर बोलते है फालतू बात कैसे होगायी. और बहस होती रहती जहाँ बिच में अविनाश बोलते दिखे कि अरे वही तो WRONG हुआ, जिसपे गुस्से में करणवीर, अविनाश को बोलते है तू तो बोलने लायक नहीं है, जिसपे अविनाश बापलटे है तू ये क्यों बोलै के में बोलने के लायक नही हु, जब हम यहाँ बात कर रहे है तो तू तो काम स्टार्ट कर दिया था भाई, जिसपे करणवीर कहेते है तू तड़ाक मत कर मुहजसे. जिसपे गुस्से में अविनाश, करणवीर को बोलते है पहेले तू मेरे से लड़ ले भाई, बात ही नहीं सुन रहा है.और इनकी लड़ाई बढ़ जाती है. तो दोस्त इसपर आप क्या कहना चाहते हो और आपका FAVORITE कंटेस्टंट कौन है अपनी राय हमें कमेंट में ज़रूर बता

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *