Bigg Boss
Bigg Boss 18: टाइम का तांडव | रजत दलाल VS अरफीन खान BB लीडरशिप का विजेता कौन होगा?
सलमान खान के धमाकेदार शो बिगबॉस 18 ने लोगो के दिलो पर अपना कब्ज़ा करना शुरू कर दिया है। बिग बॉस 18 के शुरू से ही प्रतियोगी अपना गेम शुरू कर दिए हैं. साथ ही बाकी प्रतियोगियों को मत देने के लिए जी जान लगा रहे हैं!
तो वही मेकर भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, बिग बॉस को और विवादास्पद बनाने के लिए , जैसा कि आप जानते हैं इलेक्शन के चर्चे काफी ज़ोर ओ शोर से हो रहे हैं, तो वही मेकर्स ने भी घरवालों के लिए बिगबॉस को और मजेदार बनाने के लिए घर में इलेक्शन टास्क रखा है, जहां आज आपको देखने को मिलेगा। आज बिग बॉस के घर में बिग बॉस का आम चुनाव होने वाला है, तो वही बिग बॉस सभी घर वालों को बताते हैं, जिनके 2 दावेदार अरफीन और रजत के ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
जहां आपको देखने को मिलेगा कि किस तरह अपनी जीत के लिए रजत घरवालो को अरफीन के समय भगवान मेरे साथ रहे कर किए गए काम में कमियां निकलेंगी नजर आएंगी, अपनी बातों को मनवाने के लिए। जिसके बाद अरफीन घरवालो को समय भगवान की ख़ासियत बताते हुए घरवालो को मनवाने की कौशिश करते नजर आएंगे, जहां रजत और अरफीन एक दूसरे को नीचा गिरा कर, घरवालो की नजर में अपना अच्छा बताने की कौशिश करते नजर आएंगे।
तो दोस्तो आपको क्या लगता है कौन बनेगा इस चुनाव का विजेता या किसे होना चाहिए था अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं।