Bigg Boss
Bigg Boss OTT फेम Elvish Yadav ने मारा एक शक्श को थप्पड़ जिसपर हुआ बड़ा HUNGAMA
Elvish Yadav का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें किसी शख्स को जोरदार थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि, जयपुर के एक बड़े रेस्टोरेंट में Elvish Yadav पहुंचे थे। वायरल वीडियो में वहां काफी लोग भी मौजूद दिख रहे हैं। इसी बीच काली जैकेट पहने Elvish Yadav ने अचानक से एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने थप्पड़ खाने वाले शख्स को मुनव्वर फारुकी का फैन बताया जो हिन्दू धर्म और एल्विश की मां को गालियां दे रहा था। हालांकि कई लोगों ने गालियां देने वाली बात को सच माना।
बता दें कि, Elvish Yadav की पीआर टीम ने अभी तक इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है। जबकि, घटनाक्रम पर एल्विश का एक बयान वायरल हो रहा है।
एक वायरल वीडियो में Elvish कहते दिख रहे हैं कि, ‘देखो भाई मैटर ये कि ना मेरे को लड़ाई करने का शौक है, ना हाथ उठाने का शौक है। मैं अपने काम से काम रखकर नॉर्मल चलता हूं। जो फोटो खिंचवाने को कहता है, फोटो खिंचवाता हूं। और तुम्हे दिख रहा है कि साथ में पुलिस भी चल रही है और कमांडो भी हैं कि कुछ गलत कर दिया और पता नहीं चलेगा। लेकिन अगर कोई मुझे मां-बहन की गाली देगा तो मैं नहीं छोड़ूंगा। उसने मुझे बोला और मैंने जाके उसे दे दिया। उसने गाली बकी तो मैंने उसे दे दिया। मैं अपने स्टाइल का हूं। वो मुंह से बोलता है, हम मुंह से नहीं बोल पाते भाई।’ गौरतलब है कि, इस पूरी घटना के बाद आज सुबह से एक्स पर #ElvishYadav ट्रेंड कर रहा है जिस पर अब तकरीबन हजारों लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं।
तो दोस्तों इसपर आप क्या कहना चाहते हो अपनी राय कमेंट में ज़रूर दे।