Connect with us

Bigg Boss

Bigg Boss 18 Wild Card Entry: Bigg Boss 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारेंगे ये TV के 2 कलाकार | एक तो शुरू होने से पहले खत्म करेगी विवयन का गेम!

Published

on

Bigg Boss 18 Wild Card Entry:

शो बिग बॉस अपने 18वें सीजन के साथ जनता के स्क्रीन पर लौट आया है। हर बार की तरह इस सीजन को भी सलमान खान होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। भाईजान Salman Khan और 18वें सीजन की फैन फालोइंग से दर्शकों के बीच Excitement काफी ज्यादा बना हुआ है। घर में कुल इस बार 18 सितारों ने पैर रख घर में जगह बनाई है। शो को शुरू हुए अभी बस एक दिन हुआ की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की खबरें आना शुरू होगयी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में टीवी के दो स्टार्स की एंट्री हो सकती है,

बिग बॉस 18 दर्शकों के बीच एंट्री ले चुका है और पहले ही दिन शो में कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा होना शुरू हो गया है। 16 कंटेस्टेंट में से सलमान ने प्रेमियर में दो फाइनलिस्ट के नाम की भी घोषणा कर दी है। यह और काऊ नहीं बल्कि एलिस कौशिक (Alice Kaushik) और विवियन डिसेना (Vivian Dsena) है। हालांकि इन सब के बीच एक खबर उड़ती हुई दर्शकों के कानों में आ रही है की जल्द ही शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है।

रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने बिग बॉस 18 के वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर वाहबिज दोराबजी और करम राजपाल शो में नजर आ सकते हैं। वहबीज विवियन की एक्स पत्नी है जो इस समय कंटेस्टेंट के रूप में शो का हिस्सा है।

वहीं दूसरी तरफ करम एक मशहूर टीवी एक्टर हैं जो कई सीरियल में नजर आ चुके हैं। हालांकि अब तक इन खबरों पर मेकर्स की तरफ से कोई Official बयान सामने नहीं आया है।

तो दोस्त इसपर आप क्या कहना चाहते हो और आपका शो में FAVORITE कंटेस्टंट कौन है अपनी राय हमें कमेंट में ज़रूर बताये.

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *