Connect with us

Bollywood

Salman Khan और Sajid Nadiadwala ने मिलया AR Murugadoss से एक्शन फिल्म के लिए मिलाया हाथ – Hungama Studio

Published

on

Salman Khan और Sajid Nadiadwala पिछले 30 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। जीत, जुड़वा, हर दिल जो प्यार करेगा, मुझसे शादी करोगी, जान-ए-मन और किक जैसी सफल फिल्मों के लिए इन दोनों ने हाथ मिलाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। Salman Khan ने Sajid Nadiadwala के साथ साल 2024 में किक की थी, जिसके बाद से ही दर्शक इन दोनों के साथ आने का इंतजार कर रहे हैं। Salman Khan और Sajid Nadiadwala ने फैंस की गुहार सुन ली है और एक ब्लॉकबस्टर एक्शन मूवी के लिए साथ आने का फैसला किया है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो Salman-Sajid की इस फिल्म का डायरेक्शन AR Murugadoss करेंगे।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को जानकारी दी है कि Sajid Nadiadwala ने साउथ डायरेक्टर AR Murugadossको Salman Khan की बिग बजट एक्शन एंटरटेनर डायरेक्ट करने के लिए साइन किया है। Salman Khan की ये एक्शन मूवी अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में कदम रखेगी। सूत्र के अनुसार, ‘Salman Khan और Sajid Nadiadwala काफी लम्बे समय से हाथ मिलाने की सोच रहे थे, जिसके लिए उन्होंने कई सारे आइडियाज भी डिस्कस किए। इसी दौरान Sajid की मुलाकात AR Murugadossसे हुई, जिन्होंने एक आइडिया निर्माता को सुनाया। इसे सुनने के बाद Sajid के दिमाग में सबसे पहले Salman Khan का नाम आया। Sajid ने जब Salman के साथ आइडिया डिस्कस किया, तो उन्होंने तुरंत ही हां कह दी।’

मीडिया में आई खबर की मानें तो Salman Khan, Sajid Nadiadwala और AR Murugadossकी एक्शन फिल्म दुनिया के कई देशों में शूट की जाएगी। फिल्म के मेकर्स इसके लिए लोकेशन्स फाइनल कर रहे हैं। भाईजान की इस एक्शन फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये के आसपास होगा।

Shah Rukh Khan Cameo in Yash (Rocky Bhai) Film TOXIC | Shah Rukh Khan के हाथ लगी साउथ की बड़ी फिल्म