Bollywood
कैंसर से पिता Irrfan Khan को खोने वाले Babil Khan ने Poonam Pandey को लगाई Fatkaat, कहा- ‘मुझे बहुत GUSSAआ रहा है’
बॉलीवुड एक्ट्रेस Poonam Pandey ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सर्विकल कैंसर से अपने निधन की जानकारी दी थी। इसके बाद लोग हैरान रह गए और लोगों को भरोसा करना मुश्किल हो रहा था कि एक्ट्रेस उनके बीच नहीं रहीं। 33 साल की एक्ट्रेस पूनम पांडे की इस तरह की निधन की जानकारी कोई पचा नहीं पाया। इसके बाद पूनम पांडे ने वीडियो शेयर कर बताया कि वह जिंदा हैं और उन्होंने सर्विकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी। पूनम पांडे के इस तरह से अपने निधन की झूठी खबर फैलाने पर आम से लेकर खास लोग उन पर नाराज हुए। अब दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे Babil Khan ने पूनम पांडे की जमकर क्लास लगाई है। गौरतलब है कि इरफान खान का साल 2020 में कैंसर से निधन हो गया था।