Connect with us

Bollywood

Bigg Boss 18 UPDATE | Ghar Mein Hua TANDAAV | Ration Ko Lekar Hui Ghar Me Jung

Published

on

Bigg Boss 18: राशन को लेकर घरवालों के बीच छिड़ी जंग, पहले ही दिन दो कन्टेस्टन्ट के बीच हुआ TANDAAV

Mumbai 08th Oct. 2024: सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो, बिग बॉस 18 के आगाज होते ही शो ने सुर्खियों में अपनी जगह बना ली है। बता दें की कल बीते दिन सभी 18 कन्टेस्टन्ट ने घर के अंदर प्रवेश कर लिया है। साथ ही कुछ घंटे में हमेशा की तरफ घर से अंदर से चटपटी खबरों ने आना शुरू कर दिया है। जहां पहले घर में कैद होते ही रजत दलाल चर्चा में आए। वहीं अब बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लाइव टेलिकास्ट से खबर सामने आ रही है कि राशन के चक्कर में घरवालों के बीच पहले दिन ही संग्राम शुरू हो गया है।

सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से खबर सामने आ रही है कि घर के अंडर सारा अरफीन खान और बॉलीवूड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर के बीच झगड़ा हो गया है। यह झगड़ा किसी और चीज को लेकर नहीं बल्कि घर के राशन को लेकर शुरू हुआ है। सारा ने चिढ़ते हुए शिल्पा को कहा की ‘उन्हें कम खाना मिला है।” जिस पर शिल्पा ने खुद को डिफेन्ड करते हुए कहा “मेन को ज्यादा प्रोटीन आर एनर्जी की जरूरत हैं क्योंकि वह वर्काउट कर रहे हैं। इस लड़ाई में शहजादा भी कूद पड़ते हैं और बोलते हैं कि आप बेसलेस बातें कर रही हैं। इस बीच सभी घरवाले एक-दूसरे का मुंह देख रहे होते हैं।

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *